बैंक चयनित ग्रामीण डाक सेवकों (GDSs) को, जिन्हें IPPB में कार्यपालक (Executives) के रूप में नियुक्त किया जाएगा, ₹30,000/- प्रति माह का समेकित (लंपसम) वेतन देगा, जिसमें सभी वैधानिक कटौतियाँ और अंशदान शामिल होंगे.
आयकर अधिनियम (IT Act) के अनुसार कर कटौती (TDS) समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार की जाएगी.
प्रदर्शन (Performance) के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि (Increment) तथा प्रोत्साहन राशि (Incentives) दी जाएगी, जैसा कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
इसके अलावा यह स्पष्ट किया जाता है कि उपरोक्त में उल्लेखित वेतन और भत्तों के अतिरिक्त कोई अन्य वेतन/भत्ता/बोनस आदि नहीं दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
₹750/-आवेदन शुल्क देय है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शुल्क जमा करने या ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता (Eligibility) सुनिश्चित करें.
एक बार किया गया आवेदन वापस नहीं लिया जा सकता, और एक बार जमा की गई शुल्क राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी और न ही किसी भविष्य की चयन प्रक्रिया के लिए आरक्षित रखी जा सकेगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 09-10-2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29-10-2025
- आवेदन विवरण संपादित करने की अंतिम तिथि 29-10-2025
- आवेदन की प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 13-11-2025
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अवधि 09-10-2025 से 29-10-2025 तक
चयन प्रक्रिया
चयन (Selection) बैंकिंग आउटलेट स्तर पर मेरिट सूची (Merit List) के आधार पर किया जाएगा.
चयन स्नातक (Graduation) में प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर होगा.
हालांकि, बैंक को ऑनलाइन परीक्षा (Online Test) आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित है.
समान अंक की स्थिति में चयन क्रम:
यदि दो उम्मीदवारों के स्नातक प्रतिशत समान हैं, तो डाक विभाग (DoP) में वरिष्ठता (Seniority) के आधार पर चयन किया जाएगा.
यदि वरिष्ठता भी समान है, तो आयु (Date of Birth) के आधार पर चयन किया जाएगा (अर्थात् अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी).
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:
उम्मीदवार को स्नातक में प्राप्त अंकों का सटीक प्रतिशत दो दशमलव स्थानों तक भरना होगा.
प्रतिशत की गणना इस प्रकार की जाएगी:
प्रतिशत = (सभी विषयों में प्राप्त कुल अंक÷अधिकतम कुल अंक)×100 प्रतिशत=(सभीविषयोंमेंप्राप्तकुलअंक÷अधिकतमकुलअंक)×100
(यह गणना इस बात से स्वतंत्र होगी कि विश्वविद्यालय ने “ऑनर्स” या “वैकल्पिक विषय” के आधार पर ग्रेड दिया है या नहीं.)
राउंडिंग ऑफ (Rounding off) किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी.
जहाँ केवल ग्रेड (GPA/CGPA/CQPI) दिए जाते हैं, वहाँ उम्मीदवार को अपने कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सटीक प्रतिशत रूपांतरण सूत्र के अनुसार अंक प्रतिशत में बदलने होंगे.
यदि आवेदन पत्र में प्रतिशत से संबंधित कोई भिन्नता (Discrepancy) पाई जाती है, तो ऐसा आवेदन सीधे अस्वीकार कर दिया जाएगा.
भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के परिणाम और अंतिम चयन सूची बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.