Jabalpur Weather: एमपी में ठंड ने दी दस्तक… मानसून ने अलविदा कहा या नहीं? बारिश को लेकर IMD का अपडेट

Jabalpur Weather: एमपी में ठंड ने दी दस्तक… मानसून ने अलविदा कहा या नहीं? बारिश को लेकर IMD का अपडेट


Last Updated:

Jabalpur Weather: पूर्वी मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में फिलहाल मानसून लौटा नहीं है. लेकिन ठंड ने दस्तक दे दी है. अब आने वाले दिनों में तापमान कितना पहुंच सकता है. आइए जान लेते हैं आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट क्या है.

ख़बरें फटाफट

Jabalpur Weather: पूर्वी मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में फिलहाल मानसून लौटा नहीं है. लेकिन ठंड ने दस्तक दे दी है. जहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच चुका है. अब यह 21 डिग्री सेल्सियस तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस जैसी ठंड महसूस करा रहा है. लिहाजा अब घरों से कंबल और स्वेटर निकल आए हैं. दरअसल, उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र से आ रही ठंडी हवा के कारण जबलपुर के मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में हल्की बारिश देखने को भी मिल सकती है, क्योंकि जबलपुर सहित मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जैसे जिलों से अभी मानसून नहीं लौटा है. लेकिन उत्तर से आ रही ठंडी हवा के कारण ठंडक जरूर बढ़ गई है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. बहरहाल, प्रदेश में बारिश होने का कोई स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं हैं.

तापमान लुढ़का
जिले में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही टेंपरेचर में गिरावट देखने को मिली है. जहां अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक लुढ़क गया. जिसके कारण अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में हवा की दिशा उत्तरी है. जहां 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

रात में हो रहा ठंड का एहसास 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में मानसून लौट सकता है क्योंकि मानसून की लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हुई है. लिहाजा अब शाम होते ही ठंड का एहसास हो रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं जिले में औसतन बारिश होने के कारण इस बार जिले में कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल सकती है. जहां शाम होते ही इस बार जमकर ठंड देखने को मिलेगी.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Jabalpur Weather: एमपी में ठंड ने दी दस्तक… मानसून ने अलविदा कहा या नहीं?



Source link