Last Updated:
MP Weather Updates: एक लो प्रेशर सिस्टम शक्ति पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ दिख रहा है. साथ ही एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के इलाके में भी बना हुआ है. ऐसे में अगले पांच दिनों तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में तेज बारिश की संभावना नहीं है.
भोपाल. मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी के साथ ही मौसम में ठंडक दिखना शुरु हो गई है. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राजगढ़, शाजापुर और इंदौर सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग में इसके पीछे की मुख्य वजह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से हवाओं के बदले रुख को बताया है.
प्रदेश में वर्तमान समय में ठंडी हवाओं के कारण कई शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. ऐसे में प्रदेश में शनिवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में बादल छाए रहे, तो वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. इस दौरान भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में धूप निकली. हालांकि रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है.
तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: खजुराहो (छतरपुर)- 33.4°C (सबसे ज्यादा), रतलाम- 32°C, गुना- 31.7°C, नर्मदापुरम- 31.6°C और टीकमगढ़- 31.5°C
न्यूनतम तापमान: राजगढ़- 13.5°C (सबसे कम), गिरवर (शाजापुर)- 13.7°C, इंदौर- 15°C, सीहोर- 15.4°C, धार- 15.6°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा?
उज्जैन- 31°C
ग्वालियर- 31.2°C
भोपाल- 29.6°C
इंदौर- 30.2°C
जबलपुर- 29.5°C
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.