Heart Attack Video: MP के आगर मालवा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक दुकान में काम करते समय 45 वर्षीय रफीक खान को अचानक हार्ट अटैक आया. वह काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन दुकान का मालिक मदद करने के बजाय मोबाइल चलाता रहा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाद में रफीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि दुकानदार समय पर चेता होता तो जान बच जाती. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.