इंदौर से प्रेमिका को मिलने पहुंचे युवक का शव मिला: खंडवा में प्रेमिका के घर चप्पल, 300 मीटर दूर कुएं में मिली बॉडी; हत्या का आरोप – Khandwa News

इंदौर से प्रेमिका को मिलने पहुंचे युवक का शव मिला:  खंडवा में प्रेमिका के घर चप्पल, 300 मीटर दूर कुएं में मिली बॉडी; हत्या का आरोप – Khandwa News


खंडवा के ग्राम पामाखेड़ी में सोमवार को एक खेत के कुएं में इंदौर निवासी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक चार दिन से लापता था। परिजनों ने लोकेशन ट्रेस कराई तो आखिरी लोकेशन खंडवा के नर्मदानगर क्षेत्र में मिली थी। परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे

.

मृतक की पहचान इंदौर के डबल चौकी क्षेत्र निवासी दीपक मानकर (22) के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान मिले हैं। परिजन का आरोप है कि दीपक की प्रेमिका के घरवालों ने साजिश के तहत उसे बुलाकर हत्या की।

प्रेमिका के घर चप्पल, 300 मीटर दूर शव मिला दीपक का शव जिस कुएं में मिला, वहां से करीब 300 मीटर की दूरी पर उसकी प्रेमिका का घर है। पुलिस ने जब लड़की के घर तलाशी ली तो दीपक की चप्पल वहीं मिली। लड़की ने पुलिस को बताया वह बिना बताए मेरे घर आ गया था।

मैं किसी और से बात कर रही थी, उसने सुन लिया और मोबाइल छीनने लगा। मैंने मम्मी-पापा को आवाज दी, वे आ गए तो दीपक खेतों की तरफ भाग गया। रात थी, शायद कुएं में गिर गया होगा।

पीथमपुर में मुलाकात, तीन महीने लिव-इन में रहे दीपक के दोस्त विकास प्रजापत ने बताया कि दीपक की उस लड़की से पीथमपुर में फैक्ट्री में काम करते वक्त मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और वे तीन महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। बाद में लड़की गांव लौट आई थी, लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी थी।कुछ दिन पहले लड़की ने ही दीपक को मिलने के लिए बुलाया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा राज नर्मदानगर थाना टीआई विकास खिंची ने बताया कि युवक 9 अक्टूबर से लापता था। सोमवार को पामाखेड़ी के कुएं में शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुनासा अस्पताल भेजा गया है।उन्होंने कहा, फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। मंगलवार को पैनल पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मौत हादसा थी या हत्या।



Source link