कलाई के स्पिनर्स को मिल रही थी मदद… कुलदीप यादव की टीममेट ने की जमकर तारीफ

कलाई के स्पिनर्स को मिल रही थी मदद… कुलदीप यादव की टीममेट ने की जमकर तारीफ


Last Updated:

India vs West Indies: कुलदीप यादव ने अरुण जेटली स्टेडियम की बल्लेबाजी मददगार पिच पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट लिए, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की.

ख़बरें फटाफट

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदाजी की.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में तीन और मैच में आठ विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के उनके साथी वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि कलाई का स्पिनर होने के कारण उन्हें पिच से दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा मदद मिली. भारतीय गेंदबाजों को दूसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में आउट करने के लिए 118.5 ओवरों की जरूरत पड़ी क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान थी. कुलदीप ने गेंदबाजों के लिए मुश्किल पिच पर दोनों पारियों को मिलाकर 55.5 ओवर में 186 रन देकर आठ विकेट लिये जबकि उनकी, वाशिंगटन और रविंद्र जडेजा की स्पिनरों की तिकड़ी ने इस मैच में कुल 13 विकेट चटकाये.

अनुभवी जडेजा ने कुल 52 ओवरों में चार विकेट लिए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमटी जिससे मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए और 58 रन की जरूरत है. वाशिंगटन ने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (कुलदीप) बहुत अच्छी गेंदबाजी की. कलाई के स्पिनर होने के नाते, उन्हें इससे निश्चित रूप से पिच से अधिक मदद मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. तेज गेंदबाजों को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इस पिच पर 20 विकेट चटकाना एक बड़ी उपलब्धि है.’’

सुंदर ने कहा कि कोटला की पिच के इस रवैये से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई क्योंकि यहां वर्षों से ऐसा ही होता आया है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि यह दिल्ली की पारंपरिक विकेट जैसी ही है, जहां ज्यादा उछाल नहीं है और जाहिर है, इस मैच में भी स्पिनरों को ज्यादा टर्न नहीं मिली.  अलग-अलग मैदानों पर परिस्थितियां काफी अलग होती है और यही इस प्रारूप की खास खूबसूरती है.’’

वेस्टइंडीज को फालोऑन दिये जाने के कारण भारतीय गेंदबाजों को लगभग 200 ओवर लगातार गेंदबाजी करनी पड़ी. वाशिंगटन ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा,‘‘ इंग्लैंड श्रृंखला में हमें इसका अनुभव मिल गया था. हमें पता था कि मैदान पर 180 से 200 ओवर तक क्षेत्ररक्षण करते हुए कैसे डटे रहना है. हमने इंग्लैंड में नियमित तौर पर ऐसा किया था.’’

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

कलाई के स्पिनर्स को मिल रही थी मदद… कुलदीप यादव की टीममेट ने की जमकर तारीफ



Source link