मऊगंज में सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। मऊगंज की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले लगभग पांच सौ शिक्षकों को इस दौरान शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
.
मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान विधायक गिरीश गौतम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आर.डी. शर्मा और नईगढ़ी मंडल अध्यक्ष विभा शर्मा जैसे कई बड़े नेता भी खास मेहमान के तौर पर मौजूद रहे।
विधायक ने संस्कृति और संस्कार पर जोर दिया
मुख्य अतिथि गिरीश गौतम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि “जहां संस्कृति होती है, वहीं संस्कार जीवित रहते हैं।” उन्होंने शिक्षकों को समाज का आधार बताया और कहा कि भारत की आत्मा प्रकृति और संस्कृत में बसती है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षक वह महान व्यक्ति हैं, जिनके ज्ञान, सब्र (धैर्य) और सेवा से ही समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान उनके गुणों में ही छिपा है।
इन टीचर्स का किया गया सम्मान
नारायण मिश्रा, निलेश मिश्रा, राकेश द्विवेदी, विभा शर्मा, अनिल पटेल, विकास श्रीवास्तव, रियाज खान, प्रदीप सिंह, महेंद्र सिंह (अतरैला), कुशवाहा सतीश पटेल, भारती कुशवाहा, एल.पी. साहू, रोड पटेल, अमित मिश्रा सहित लगभग पांच सौ शिक्षकों ने अपने समर्पण, तपस्या और ज्ञानदीप से पूरे मऊगंज जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के स्वागत गीत और राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा (हनुमना) ने किया, और आखिर में जिला अध्यक्ष रामसुफल शुक्ला ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।


