युवक लगभग एक घंटे तक गेंट्री पर चढ़ा रहा।
गुना के हनुमान चौराहे पर सोमवार सुबह एक युवक विज्ञापन के लिए लगे बड़े होर्डिंग पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। युवक का आरोप है कि एक डॉक्टर के गलत इलाज और दवाइयों के हाई डोज के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। करीब एक घंटे तक चले इ
.
होर्डिंग पर चढ़ने वाले युवक की पहचान शिवपुरी जिले के इंदार निवासी राहुल जाटव के रूप में हुई है। राहुल ने बताया, “मुझे बुखार आ गया था। वह बुखार का इलाज कराने गया। डॉक्टर ने उसका ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट कराया। इसके बाद डॉक्टर ने बुखार ठीक होने की दवाई दी थी। वो गोलियां खा कर उसका मानसिक संतुलन हिल गया। इससे उसे और परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।”
डॉक्टर को बुलाने की कर रहा था जिद सोमવાર सुबह राहुल सीधे हनुमान चौराहे पहुंचा और वहां लगे नगरपालिका के गेट पर चढ़ गया। वह ऊपर से चिल्ला-चिल्लाकर डॉक्टर को बुलाने की जिद कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माना।
युवक का कहना है कि बुखार की गोली खाने से उसका मानसिक संतुलन हिल गया।
नगरपालिका की क्रेन से उतारा गया नीचे करीब एक घंटे तक जब युवक नीचे नहीं उतरा, तब नगरपालिका की विद्युत शाखा से हाइड्रोलिक बकेट क्रेन बुलाई गई। नगरपालिका के कर्मचारी बकेट में बैठकर ऊपर पहुंचे और किसी तरह समझाइश देकर राहुल को नीचे उतारा। नीचे उतारने के बाद पुलिस उसे कोतवाली थाने ले गई।
भाई का आरोप- शिकायत करने गए तो डॉक्टर ने भगा दिया युवक के भाई ने बताया, “जब यह थोड़ा ठीक हो गया, तो पहले वाले डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने चार लोगों को बुलवाकर गालियां दिलवाई और क्लीनिक से बाहर निकलवा दिया। डॉक्टर बोला कि तेरे घर पर इलाज करने थोड़ी गया था। चार दिन से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन FIR नहीं लिखी गई।”