Last Updated:
Jasprit Bumrah Bowled Jomel Warrican: जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन जिस तरह से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जोमेल वार्रिकन को बोल्ड किया, वो चर्चा का विषय बना हुआ है. गिल्लियां काफी दूर तक हवा में घूमती हुई नजर आई. भारत इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए हुए है.
नई दिल्ली. फॉलोऑन पर खेल रही वेस्टइंडीज की टीम इतनी आसानी से भारत के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं है. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दिया है. इसका मतलब साफ है कि भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आना ही होगा. इस मुकाबले में विरोधी टीम पर जसप्रीत बुमराह का कहर भी देखने को मिला. उन्होंने जिस तरह से जोमेल वार्रिकन की डंडियों को उखाड़ा वो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वक्त जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जोमेल वार्रिकन के बोल्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. वो छह गेंदों पर तीन रन बनाकर जस्सी का शिकार बने. हुआ कुछ यूं कि विंडीज की पारी का 93वां ओवर चल रहा था. बूम बूम बुमराह गेंदबाजी अटैक पर थे. वेस्टइंडीज के पहले ही सात विकेट गिर चुके थे. जस्सी की इन-स्विंग को जोमेल वार्रिकन पढ़ ही नहीं पाए. बॉल बल्ले के बाजू से निकलते हुए सीधे विकटों में जा लगी. ऑफ स्टंप उखड़ने के बाद कई बार कलाबाजी खाता हुआ दूर जाकर गिरा.
A classic BOOM-rah wicket. 💥
The stump goes for a stroll and #JomelWarrican has to make his way back to the dressing room. 🚶