रायसेन जिले की गैरतगंज नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय जैन को न्यायालय ने जेल वारंट जारी कर दिया। सोमवार दोपहर को पुलिस ने दोनों का चालान पेश किया था। जिसके बाद दोनों नेता की तबीयत बिगड़ गई और बेहोशी की हालत में रायसे
.
यह वारंट डॉक्टर अनिष्ट लाल के साथ मारपीट के मामले में जारी किया गया है। दोनों नेताओं पर शासकीय कार्य में बाधा सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।
ड्यूटी डॉक्टर से की थी मारपीट जिनेश जैन और संजय जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 121/1, धारा 296, धारा 351/3, धारा 3/5, धारा 3/4 और धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना 15 जून को गैरतगंज सिविल अस्पताल में हुई थी। आरोप है कि दोनों नेताओं ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अनिष्ट लाल के साथ मारपीट की थी।
सिविल अस्पताल में मरीज को समय पर इलाज न मिलने और अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर बीएमओ डॉ. अर्नेस्ट लाल से मंडल अध्यक्ष संजय जैन और नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई (जैन) की झड़प हो गई थी। यह झड़प बाद में विवाद और मारपीट में बदल गई।
बीएमओ ने इस मामले में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अभद्रता की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, मंडल अध्यक्ष और नप अध्यक्ष ने भी पुलिस को शिकायती आवेदन देकर डॉक्टर के विरुद्ध अभद्रता और कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।