टोकन के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा खाद: लहार में आक्रोशित अन्नदाताओं ने 1 घंटे तक किया प्रदर्शन, तहसीलदार बोले- कल मिलेगी बोरी – Bhind News

टोकन के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा खाद:  लहार में आक्रोशित अन्नदाताओं ने 1 घंटे तक किया प्रदर्शन, तहसीलदार बोले- कल मिलेगी बोरी – Bhind News


भिंड जिले के लहार में सोमवार को खाद वितरण में देरी से नाराज किसानों ने सहकारी मार्केटिंग सोसायटी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि उन्हें डीएपी और यूरिया के टोकन मिले एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अब तक खाद नहीं मिल स

.

इस देरी से परेशान किसानों ने सड़क पर बैठकर करीब एक घंटे तक चक्का जाम किया। बाद में तहसीलदार दीपक कुमार शुक्ला की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

लहार क्षेत्र के कई गांवों के किसान सोमवार सुबह बड़ी संख्या में सहकारी मार्केटिंग सोसायटी पहुंचे। किसानों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वे डीएपी और यूरिया खाद के लिए टोकन लेकर सोसाइटी के चक्कर लगा रहे हैं, परंतु उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

इस दौरान फसल की बुवाई का समय नजदीक आने से किसानों में चिंता और नाराजगी बढ़ गई थी।

किसानों को समझाइश देते तहसीलदार व टीआई लहार।

सोमवार को जब उन्हें फिर से खाद नहीं मिली तो आक्रोशित किसानों ने सोसायटी के सामने जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और जल्द खाद वितरण की मांग की।

सूचना मिलते ही तहसीलदार दीपक कुमार शुक्ला और लहार थाना प्रभारी टीआई शिव सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया और बताया कि डीएपी और यूरिया की रैक लहार पहुंच चुकी है, जिसका मापन कार्य सोमवार को पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि मंगलवार से किसानों को खाद वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

तहसीलदार की समझाइश के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम समाप्त कर दिया। प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, हालांकि प्रशासन की सक्रियता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

किसान अपने टोकन दिखाते हुए।

किसान अपने टोकन दिखाते हुए।



Source link