तीन राज्यों में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार: 22 दिन बाद पकड़े गए, बाइक से देते थे वारदात को अंजाम – Balaghat (Madhya Pradesh) News

तीन राज्यों में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार:  22 दिन बाद पकड़े गए, बाइक से देते थे वारदात को अंजाम – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पिछले 7-8 सालों से चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद किए हैं।

.

पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से इन्हें 19 सितंबर को शिक्षक फूलचंद ठाकरे के घर हुई चोरी के मामले में पकड़ा है। आरोपियों के पास से शिक्षक के घर से चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस उनसे हिमाचल नगर में हुई एक अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के भंडारा जिले के साकोली निवासी अनिल बोरकर (38) और दिल्ली के शादीपुर निवासी अक्षय गुप्ता (24) के रूप में हुई है। अनिल बोरकर हाल ही में जेल से छूटा था। ये दोनों मोटरसाइकिल से आकर सूने मकानों की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने तीन राज्यों में चोरी, लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। एसडीओपी चौधरी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की थी।

पुलिस अब हिमाचल नगर में हुई चोरी के मामले में आरोपियों से बरामदगी के साथ-साथ थाना क्षेत्र की अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।



Source link