दिवाली की सफाई होगी फटाफट वो भी बिना थके! बघेलखंड की महिलाओं ने बताए फटाफट देसी उपाय, सफाई बनेगी आसान

दिवाली की सफाई होगी फटाफट वो भी बिना थके! बघेलखंड की महिलाओं ने बताए फटाफट देसी उपाय, सफाई बनेगी आसान


Diwali House Cleaning Tips: दिवाली का नाम आते ही मन में रौनक, मिठाइयों की मिठास और सजावट की चमक नजर आने लगती है. लेकिन इस खुशियों भरे त्योहार से पहले घर की सफाई कई बार थकान और टेंशन की वजह बन जाती है. घंटों झाड़-पोंछ, फर्नीचर सरकाना और स्टोर रूम की सफाई करते-करते लोगों की दिवाली की चमक फीकी पड़ जाती है. मगर इस बार आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि बघेलखंड की निवासी कमला तिवारी ने लोकल18 से खास बातचीत में ऐसे आसान और देसी तरीके बताए हैं, जिनसे दिवाली की सफाई फटाफट और बिना थके पूरी की जा सकती है.

पुराने सामान को करें अलविदा
दिवाली की सफाई की शुरुआत डिक्लटरिंग यानी पुराने सामान को हटाने से करनी चाहिए. घर में पड़े पुराने कपड़े, टूटे बर्तन या कांच की चीजें न सिर्फ जगह घेरती हैं बल्कि घर की एनर्जी को भी प्रभावित करती हैं. पुराने कपड़ों को दान करें और टूटे सामान को फेंक दें. ऐसा करने से घर हल्का, खुला और पॉजिटिव महसूस होता है. साथ ही आपके सफाई का बोझ भी आधा हो जाता है.

धीरे-धीरे करें सफाई
अक्सर लोग दिवाली से एक दिन पहले पूरी सफाई करने बैठ जाते हैं, जिससे थकान बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि अगर आप रोज थोड़ा-थोड़ा सफाई करेंगे तो हफ्ते भर तक यानी त्योहार तक काम खुद ब खुद हो जाएगा. जैसे कि एक दिन अलमारी साफ करें, दूसरे दिन किचन, और तीसरे दिन स्टोर रूम. इससे न केवल सफाई मजेदार लगेगी बल्कि दिवाली तक घर बिना तनाव के तैयार हो जाएगा.

धूप दिखाना और डेली हाइजीन है जरूरी
सर्दी की शुरुआत में बिस्तर, गद्दे और तकिए को दोपहर की धूप में रखना बेहद फायदेमंद है. इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और बदबू नहीं आती. घर को रोजाना आधा घंटा साफ करने की आदत डालें. छोटे-छोटे काम जैसे डस्टिंग, किचन काउंटर की सफाई या सिंक धोने के बाद क्लीन करना जैसे छोटे कदम बड़े बदलाव लाते हैं. इससे दिवाली पर मैराथन सफाई की ज़रूरत नहीं पड़ती और घर हमेशा फ्रेश बना रहता है.

किचन की सफाई सबसे पहले
दिवाली की तैयारी में किचन क्लीनिंग सबसे अहम कदम है. यही वह जगह है जहां सबसे ज्यादा गंदगी और ग्रीस जमा होता है. घरेलू क्लीनर के मुताबिक, विनेगर, गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें. इससे काउंटर टॉप, टाइल्स और अलमारियों को क्लीन करें. एग्जॉस्ट फैन को हफ्ते में एक बार साफ करें ताकि चिकनाई की परत न जमे.

बेडरूम को रखें मिनिमल
बेडरूम में सजावट जरूरी है लेकिन सीमित. ज़रूरत से ज़्यादा सजावटी सामान सफाई को मुश्किल बनाता है. सजावट की चीजों को एक बॉक्स में रखें और त्योहारों पर ही निकालें. इससे बेडरूम खुला और हमेशा साफ दिखाई देगा.

दिवाली पर मिले खुशियों की चमक
दिवाली की सफाई कोई बोझ नहीं बल्कि घर की ऊर्जा को नया करने का मौका है. अगर सफाई को रोजमर्रा की आदत बना लिया जाए तो त्योहार से पहले भागदौड़ की जरूरत नहीं रहती है. तो इस दिवाली सफाई को तनाव नहीं, सेलिब्रेशन बनाइए और देखिए कैसे आपका घर ही नहीं बल्कि आपकी दिवाली भी चमक उठेगी.



Source link