Last Updated:
Diwali Shubh Yog: दीवाली से पहले इस बार पुष्य नक्षत्र 14 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह 11:10 बजे से शुरू होकर 15 अक्टूबर (बुधवार) को दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा.
उज्जैन. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीपावली मनाई जाती है. इस दिन पूरे देश को दीयों की रोशनी से रोशन करते हुए धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को पूजा जाता है. दीवाली के इस पर्व पर खरीदारी का भी विशेष महत्व होता है. वैसे तो दीवाली से पहले से ही लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं लेकिन उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, अगर वही वस्तु पुष्य नक्षत्र में खरीदी जाए, तो विशेष फल की प्राप्ति होती है.
कौन से शुभ योग में पुष्य नक्षत्र?
शास्त्रों के अनुसार, शनि और बृहस्पति से संबंधित इस नक्षत्र का गोचर पर्व काल से पहले स्थायी समृद्धि और सफलता का कारक होता है. आमतौर पर गुरु पुष्य और शनि पुष्य का विशेष महत्व होता है लेकिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में आने वाला पुष्य नक्षत्र भी अनुकूल फलदायी माना जाता है. इस बार शनि और बृहस्पति का केंद्र त्रिकोण योग भी बन रहा है.
इस शुभ योग में जरूर खरीदें ये चीजें
पुष्य नक्षत्र के दिन इस बार शनि का भी महत्व है, इसलिए इस दिन शनि से संबंधित क्षेत्रों में नए वाहन, इलेक्ट्रिकल आइटम्स, कारखाना, नई फैक्ट्री, नई दुकान का शुभारंभ, वस्त्र, सोफा सेट, बर्तन, पेट्रोल पंप और रासायनिक बाजार आदि में निवेश या खरीदारी लाभकारी है. इस बार बन रहा शनि और बृहस्पति का केंद्र त्रिकोण योग भविष्य में खरीदी गई वस्तुओं में समृद्धि का कारण बनेगा.
पुष्य नक्षत्र का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को बेहद ही शुभ माना जाता है. जब यह नक्षत्र मंगलवार या बुधवार के दिन पड़ता है, तो इसे बड़ा ही शुभ पुष्य नक्षत्र कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जब आप इस नक्षत्र में किसी भी चीज की खरीदारी करते हैं, तो वह आपके लिए शुभ होती है और आपको बरकत देती है. साथ ही इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.