Last Updated:
Jabalpur News: दीवाली पर लोग घर जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेनें पैक हैं. त्योहार के नजदीक बसों के टिकट भी बुक हो चुके हैं. ऐसे में हवाई सफर ही एक सहारा बचा था लेकिन बढ़े किराये ने जनता के होश उड़ा दिए हैं.
जबलपुर. दीवाली से पहले पैसेंजर्स को तगड़ा झटका लगा है. एक तरफ ट्रेन फुल चल रही है, रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, ऐसे में अब हवाई सफर भी महंगा हो गया है. यात्रियों को फ्लाइट से आना-जाना अब महंगा पड़ेगा क्योंकि अब जबलपुर से मुंबई हो या फिर दिल्ली या फिर बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर, सभी रूट पर किराया बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि जबलपुर से 7 शहरों के लिए हवाई सेवा चलती है. सबसे ज्यादा उड़ानें जबलपुर और दिल्ली के बीच हैं. इस हवाई रूट पर लगातार पैसेंजर मिलने से कुछ ज्यादा ही किराया बढ़ा हुआ है. किराये के दाम अब आसमान छू रहे हैं.
जबलपुर से दिल्ली, मुंबई या फिर बेंगलुरु से सीधी उड़ान का प्रति यात्री औसतन किराया 6000 से 8000 रुपये था लेकिन त्योहार के मद्देनजर अब दिल्ली-मुंबई फ्लाइट का किराया 16000 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं बेंगलुरु से जबलपुर की उड़ान का किराया करीब 18000 रुपये हो चुका है. 4000 से 6000 रुपये के औसत किराये वाली हैदराबाद-जबलपुर फ्लाइट भी महंगी हो चुकी है. इसका किराया 14000 रुपये के पार पहुंच गया है. इतना ही नहीं, इंदौर से जबलपुर के किराये में भी इजाफा हुआ है.
कितना देना होगा किराया?
यदि आप 19 अक्टूबर यानी दीवाली से पहले दिल्ली से जबलपुर हवाई सफर करते हैं, तब आपको 14361 रुपये से लेकर 15494 रुपये चुकाने होंगे. मुंबई से जबलपुर के सफर के लिए 16841 रुपये, बेंगलुरु से जबलपुर के लिए 17981 रुपये, हैदराबाद से जबलपुर के लिए 13250 रुपये और इंदौर से जबलपुर के फ्लाइट के किराए के लिए 10248 रुपये तक देने होंगे. हवाई सफर का किराया इस कदर बढ़ा है कि आम पैसेंजर्स के होश उड़ गए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.