पटाखा बाजार की दुकानों के लिए ले आउट डाला गया।
नर्मदापुरम में दीपावली के लिए गुप्ता ग्राउंड में पटाखा बाजार की तैयारी शुरू हो गई है। यहां 115 दुकानों का लेआउट तैयार कर दिया गया है और रविवार रात से दुकानों के लिए टीन शेड लगाना शुरू हो गया है। 14 अक्टूबर से लाइसेंस वाले व्यापारियों को दुकानें आवंटि
.
पटाखा बाजार प्रभारी हरीश गोस्वामी ने बताया कि पूरे बाजार की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुप्ता ग्राउंड के बाहर कोई भी दुकान लगाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। केवल लाइसेंसधारी व्यापारी ही यहां दुकान लगा सकेंगे।
24 घंटे तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड बाजार में पार्किंग स्थल और गैलरी बनाई जा रही हैं। नगर पालिका की ओर से लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है और दमकल वाहन (फायर ब्रिगेड) 24 घंटे मौके पर मौजूद रहेगा। दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र और रेत से भरी बाल्टियां रखना अनिवार्य होगा।
हरीश गोस्वामी ने बताया कि सभी दुकानदारों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सुरक्षा के लिए पूरे पटाखा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।