नर्मदापुरम में शिवहरे सर्विस की बस और कार की भिड़ंत: कार ड्राइवर की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर निकाला; 10 यात्री भी घायल – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में शिवहरे सर्विस की बस और कार की भिड़ंत:  कार ड्राइवर की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर निकाला; 10 यात्री भी घायल – narmadapuram (hoshangabad) News


टक्कर इतनी भिड़ंत हुई कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर ऊपर आ गया।

नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर में यात्री बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे हुई। हादसे में कार ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। करीब 45 मिनट कार फंसे रहा।

.

रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। कार और बस में बैठे 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल भेजा गया है। कार ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था। राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका। करीब 45 मिनट तक ड्राइवर दर्द से तड़पते रहा।

पिपरिया जा रही थी बस पुलिस के मुताबिक शिवहरे सर्विस कंपनी की बस है। जो नर्मदापुरम से पिपरिया की ओर जा रही थी। कार पिपरिया की ओर से नर्मदापुरम की ओर आ रही थी। दोनों तरफ रफ्तार तेज थी, जो आपस में टकरा गई।

हादसा माखन नगर में तहसील के पास हुआ। बस का ड्राइविंग सीट वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। 10 यात्री घायल हुए गए। ड्राइवर की मौत गई। उसे रेस्क्यू कर निकाला गया। घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

घायल को निकालने का प्रयास जारी रहा।



Source link