नीमच की पुरानी कृषि उपज मंडी में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक पिकअप में आग लग गई। इस घटना में पिकअप के अंदर सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलते ही बघाना थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
.
जानकारी के अनुसार, पिकअप क्रमांक एमपी 44 जीए 1876 मूंगफली लेकर मंडी आई थी। मूंगफली खाली होने के बाद पिकअप लेकर आए दो युवक बाहर सो रहे थे। इसी दौरान, उनका परिचित भगतराम पिता खेमराज (45), निवासी ग्वाल देविया, थाना जीरन, पिकअप के अंदर सो रहा था।
पिकअप पूरी तरह से जलकर खाक हो गया
अचानक पिकअप में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि पिकअप पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और उसके अंदर सो रहा भगतराम बुरी तरह झुलस गया।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य करते हुए आग पर काबू पाया। झुलसे हुए भगतराम को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
भगतराम के परिचित विक्रम गुर्जर और मंगल उन्हें एंबुलेंस से आगे के उपचार के लिए हायर सेंटर ले गए हैं। बघाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग मंडी पहुंचे।