प्राइवेट नौकरी: WNS में सीनियर एसोसिएट्स की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, इंग्लिश कम्युनिकेशन जरूरी, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

प्राइवेट नौकरी:  WNS में सीनियर एसोसिएट्स की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, इंग्लिश कम्युनिकेशन जरूरी, जॉब लोकेशन गुरुग्राम


  • Hindi News
  • Career
  • WNS Recruitment For Senior Associates, Graduates Can Apply, English Communication Required, Job Location Gurugram

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी, WNS ने सीनियर एसोसिएट्स की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये पोस्ट कंपनी के ऑपरेशन डिपार्टमेंट में है। यह एक फुल टाइम जॉब है और इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

जॉब डिस्क्रिप्शन:

  • कैंडिडेट्स को AML, KYC, ट्रांजैक्शन मॉनिटरिंग, CDD और EDD, फ्रॉड, बीमा, अंडर राइटिंग, सेकेंडरी रिसर्च, फाइनेंशियल रिसर्च, PPT, बैंकिंग नॉलेज, मॉरगेज, लोन प्रोसेसिंग, ट्रेड फाइनेंस, पेमेंट्स, एडिटोरियल सर्विसेज और मार्केट रिसर्च के बारे में नॉलेज होना चाहिए।
  • इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कस्टमर सपोर्ट (विशेष रूप से चैट प्रोसेस में) देना होगा।
  • इसमें फ्लेक्सिबल वीक-ऑफ मिलेगा और शिफ्ट रोटेशनल होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

जरूरी स्किल्स:

  • एक्सीलेंट कम्युनिकेशन और ग्रामर होनी चाहिए।
  • सही और स्पष्ट तरीके से कम्युनिकेट करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • इफेक्टिव बिजनेस कम्युनिकेशन के लहजे और बारीकियों को समझने की क्षमता होनी चाहिए।
  • अच्छे तरीके से सुनने की स्किल्स होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
  • हवाई टिकट जारी करने और रिफंड पर GDS (एमॅड्यूस/सेबर) का वर्किंग नॉलेज रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • नाइट और रोटेशनल शिफ्ट पर काम करने के इच्छुक होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बिशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, WNS में एसोसिएट की एवरेज सालाना सैलरी 4.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन:

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

  • WNS होल्डिंग्स लिमिटेड एक लीडिंग बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है। यह विभिन्न इंडस्ट्रीज में क्लाइंट्स को इनोवेटिव, डिजिटल-लीड ट्रांसफॉर्मेशनल सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसके लिए कंपनी अपने डीप इंडस्ट्री नॉलेज को टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल एक्सपर्टीज के साथ जोड़ती है। कंपनी ट्रैवल, इंश्योरेंस, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और कंज्यूमर पैकेज गुड्स, शिपिंग, लॉजिस्टिक्स और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर डील करती है।

——————————————

प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें…

Magicbricks में बिजनेस मैनेजर की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, मल्टिपल जॉब लोकेशन

रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म, Magicbricks ने बिजनेस मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की क्लाइंट मैनेजमेंट और फील्ड सेल्स के जरिए बिजनेस ग्रोथ बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link