बालाघाट में जमानत पर छूटे तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार: महाराष्ट्र में चोरी के बाद पुलिस ने निकाला जुलूस; जेवरात बरामद – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में जमानत पर छूटे तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार:  महाराष्ट्र में चोरी के बाद पुलिस ने निकाला जुलूस; जेवरात बरामद – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जमानत पर छूटने के बाद महाराष्ट्र के धापेवाड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला और उन्हें मीडिया के सामने पेश किया।

.

ग्रामीण थाना क्षेत्र के बगदर्रा निवासी कुंदन बनोटे के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज थे। जमानत पर रिहा होने के बाद थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने उसे निगरानी डोजियर तैयार करने के लिए बुलाया था। इसी पूछताछ के दौरान कुंदन पर संदेह हुआ, जिससे अंतर्राज्यीय चोरी का खुलासा हुआ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने किया खुलासा।

पुलिस पूछताछ में कुंदन ने अपने साथियों जितेंद्र गौतम और प्रदीप कुम्हरे के साथ 6 अक्टूबर को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के धापेवाड़ा में चोरी करना कबूल किया। गहन पूछताछ में आरोपियों ने लगभग एक साल पहले किरनापुर थाना क्षेत्र के धड़ी और लालबर्रा थाना क्षेत्र के बेलगांव में हुई चोरी की वारदातों को भी स्वीकार किया।

आरोपियों से बरामद किए जेवरात।

आरोपियों से बरामद किए जेवरात।

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के जेवरात (नेकलेस, पेंडल, नथ, झाले, बाली, टॉप्स) और चांदी के जेवरात (पायल, बिछिया, करधन) बरामद किए हैं। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।

तीन चोरियों का खुलासा

एएसपी शुक्ला ने यह भी बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से कुल तीन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है और उनसे अभी भी पूछताछ जारी है। ग्रामीण थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार, आरोपी कुंदन बनोटे के खिलाफ जिला बदर की फाइल तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।



Source link