बीजेपी नेता के रिश्तेदारों ने पुलिस वाहन रोककर की मारपीट: सतना में मेडिकल जांच के लिए ले जाए जा रहे पीड़ितों पर हमला – Satna News

बीजेपी नेता के रिश्तेदारों ने पुलिस वाहन रोककर की मारपीट:  सतना में मेडिकल जांच के लिए ले जाए जा रहे पीड़ितों पर हमला – Satna News


कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनिया इलाके में रविवार देर रात एक विवाद में पीड़ितों के साथ मारपीट हुई, जिसमें शामिल मुख्य आरोपी भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह बराज का भतीजा बताया जा रहा है। घटना तब हुई जब घायल पीड़ितों को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल ले जाया जा

.

क्या है पूरा विवाद समझिए जानकारी के अनुसार, पीड़ित संदीप बंसल और शिवप्रसाद कोल का प्रमोद सिंह अप्पू से पुराना विवाद था। रविवार शाम को प्रमोद और उसके साथियों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला किया। घायल पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे शिकायत दर्ज की। पुलिस उन्हें एमएलसी (मेडिकल जांच) के लिए जिला अस्पताल ले जाने लगी।

पुलिस वाहन से निकालकर की मारपीट रास्ते में सिमरिया चौक के पास भाजपा नेता के भाई कल्लू सिंह और उसके साथियों ने पुलिस वाहन का रास्ता रोक दिया। आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और पीड़ितों को गाड़ी से उतारकर पीटा। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों को फिर थाने में सुरक्षा में रखा और रात करीब 3 बजे सशस्त्र बलों की मौजूदगी में जिला अस्पताल ले जाया गया।

थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि झगड़ा पहले सगमनिया इलाके में हुआ था। प्रमोद सिंह ने बाबूपुर चौकी में रिपोर्ट लिखवाई थी, जबकि पीड़ितों की शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।



Source link