बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम जामा पाठी में रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में लोकेंद्र (35 वर्ष) की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से कौड़िया जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लोकेंद्र की गर्दन में गंभीर चोट आई।
.
हादसे के बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पहले भैंसदेही और फिर जिला अस्पताल बैतूल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद लोकेंद्र ने अपनी पत्नी को फोन किया था और उस समय वह होश में थे। बाद में उनकी हालत बिगड़ गई और लकवा हो गया।
लोकेंद्र खेती-बाड़ी का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। पुलिस चौकी अस्पताल ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मर्ग डायरी आठनेर पुलिस को भेजी जाएगी, जो इस सड़क हादसे की विस्तृत जांच करेगी।