भाजपा नगर अध्यक्ष बोले- पटवारी सरकार का फायदा ले रहे: भावांतर रैली में शामिल हुए सुमित मिश्रा, सिलावट बोले- कांग्रेस को मुझसे बेहतर कौन जानता – Indore News

भाजपा नगर अध्यक्ष बोले- पटवारी सरकार का फायदा ले रहे:  भावांतर रैली में शामिल हुए सुमित मिश्रा, सिलावट बोले- कांग्रेस को मुझसे बेहतर कौन जानता – Indore News


इंदौर में भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर तंज कसा है। उन्होंने एक आयोजन के दौरान कहा कि पटवारी मध्यप्रदेश सरकार का फायदा उठा रहे होंगे और इसके लिए उन्होंने गारंटी भी दी।

.

दरअसल, रविवार को देपालपुर विधायक मनोज पटेल ने भावांतर समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। रैली में विभिन्न इलाकों से किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर सुपर कॉरिडोर पहुंचे। वहां एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी मौजूद थे। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लेकर यह बयान दिया।

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा।

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा से पूछा कि कांग्रेस के जीतू पटवारी भावांतर को लेकर सवाल खड़े करते है, कई तरह के आरोप लगाते है। इस सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी खुद एक किसान हैं। मैं गारंटी देता हूं आपको, उनके यहां जो बिजली का कनेक्शन होगा उसमें भी वह मध्यप्रदेश सरकार का फायदा ले रहे होंगे। आरोप लगाते हुए कहा कि जो ट्रैक्टर वो खरीदकर लेकर आए होंगे, उसमें भी वो सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं। यहां तक की भावांतर योजना में अभी जब माल बिकेगा, जब उनके खाते में पैसा जाएगा, उसका भी मैं आपको बैंक से निकालकर पर्चा दिखाउंगा।

जीतू पटवारी की कथनी और करनी में अंतर है। वो किसानों के नेता जरूर है किंतु उन्होंने कभी किसान हित की बात नहीं की। एक बार वो किसानों के आंदोलन में गए थे, मालूम है ना किसानों को किस प्रकार की भाषा से कौन-कौन सी गालियां दे रहे थे।

मंत्री तुलसी सिलावट।

मंत्री तुलसी सिलावट।

सिलावट बोले – कांग्रेस को मुझसे अच्छा कौन जानता है

आयोजन में मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने मंच से कह दिया था कि कांग्रेस को मुझसे अच्छा कौन जानता है। मुझे याद है 2018 में कांग्रेस की सरकार थी। एक भी अन्नदाताओं का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सारे किसानों को डिफाल्टर बना दिया था। ब्याज की गठरियां उन पर रख दी थी। भाजपा की सरकार ने उनका दंड ब्याज भरा। ये अंतर है, भाजपा जो बोलती है वह करती है। इसके पहले मंत्री के मंच पर आने पर किसानों ने विधायक मनोज पटेल के नारे लगा दिए, इस पर मंत्री ने मंच से कहा कि अब लग रहा है कि मनोज जी के आंगन में तुलसी आई है।



Source link