भोपाल में एक नाबालिग रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। जिसकी सूचना अस्पताल ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़िता और परिजन के बयान दर्ज किए। जिसमें रेप की पुष्टि हुई, तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। अब आरोपी की तलाश की जा रही है।
.
पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय किशोरी भोपाल में रहती है। पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले रवि वाल्मीक ने 12 अक्टूबर 2024 को मेरे साथ दुष्कर्म किया था।
जिसके बाद से वह लगातार पीड़िता का शोषण कर रहा था। बदनामी के डर से परिजन ने मामले की शिकायत नहीं की थी। बच्चे को जन्म देने के बाद पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।