मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर मेढ़ाताल पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर और ट्राला आमने-सामने से टकरा गए। इस दुर्घटना में कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
बिछिया पुलिस के अनुसार, जबलपुर की ओर से आ रहे ट्राला क्रमांक एमएच 46 एआर 9001 की सामने से आ रहे कंटेनर एचआर 63 एफ 3969 से टक्कर हुई।
इस टक्कर में कंटेनर के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात सामान्य कराया। फिलहाल, बिछिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।