मंदिर से चोरी गए 40 हजार के घंटे मिले: 8 लाख की गाड़ी सहित 4 आरोपी पकड़ाए; लोडिंग के टायरों के निशान से सुलझा मामला – Morena News

मंदिर से चोरी गए 40 हजार के घंटे मिले:  8 लाख की गाड़ी सहित 4 आरोपी पकड़ाए; लोडिंग के टायरों के निशान से सुलझा मामला – Morena News


मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेलरी की पहाड़ी पर बने महाकाल मंदिर और हिरामन बाबा मंदिर से चोरी हुए घंटे पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिए। पुलिस ने इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घंटे और एक महिंद्रा पिकअप वा

.

घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की है। रविवार सुबह जब ग्रामीण रामसुरेश रावत मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए सभी घंटे गायब हैं। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी और फिर रामपुर थाना पुलिस को खबर दी।

टायरों के निशान से सुलझा मामला सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राममित्र गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मंदिर के पास से लोडिंग गाड़ी के टायरों के निशान मिले। पुलिस ने इन सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। थोड़ी ही देर बाद सूचना मिली कि आरोपी जतीपुरा बस स्टैंड पर भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत छापा मारकर चारों आरोपियों को पकड़ लिया।

8 लाख की गाड़ी, 40 हजार के घंटे जब्त आरोपियों के पास से चोरी किए गए घंटे और महिंद्रा पिकअप वाहन जब्त किए गए। चोरी गए घंटों की कीमत करीब 40 हजार रुपए, जबकि वाहन की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने रघुराज सिंह कुशवाह, निवासी लोंगट, थाना बागचीनी, सुनील कुमार कुशवाह, निवासी बालेरा, थाना कैलारस, धीर सिंह कुशवाह, निवासी चिन्नोनी, थाना करेरा (जौरा) व अतुल राठौर, निवासी जौरी गांव, थाना सिविल लाइन

थाना प्रभारी राममित्र गुप्ता ने बताया कि

मंदिर से चोरी का मामला दर्ज होते ही विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में चारों चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।

QuoteImage



Source link