मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर के अनुसार, “नई G 450d हमारे डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को पहली बार भारत में G-क्लास के लिए पेश करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. G 450d पावर और एफिशिएंसी का मिक्स है, जो लाइनअप में डीजल ऑप्शन की ग्राहक मांग को दोहराता है.”
पावरट्रेन और प्रदर्शन
कार में 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन है, जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो 362bhp और 750 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर से अतिरिक्त 20bhp का इलेक्ट्रिक बूस्ट मिलता है. G 450d 0-100kmph की रफ्तार 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है और 210kmph की टॉप स्पीड तक पहुंचती है.
फेमस ऑफ रोड डीएनए
यह G-क्लास की प्रसिद्ध ऑफ-रोड डीएनए को बरकरार रखता है, जिसमें तीन मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक, लैडर-फ्रेम कंस्ट्रक्शन और स्वतंत्र डबल-विशबोन फ्रंट सस्पेंशन के साथ एक सॉलिड रियर एक्सल शामिल है. प्रमुख ऑफ-रोड मेट्रिक्स में 100% ग्रेडेबिलिटी, 241 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 70 सेमी फोर्डिंग डेप्थ, और 31-डिग्री/30-डिग्री अप्रोच/डिपार्चर एंगल शामिल हैं.
टेक्नोलॉजी और लग्जरी
अंदर, G 450d लेटेस्ट MBUX NTG7 इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले शामिल हैं. नया ऑफ-रोड कॉकपिट स्टीयरिंग एंगल, कंपास, ऊंचाई, टायर प्रेशर, और डिफरेंशियल लॉक स्टेटस के डिस्प्ले के साथ “ट्रांसपेरेंट हुड” फंक्शन ऑफर करता है, जो टेरेन विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है.
कैबिन
कैबिन में दो-टोन नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम विद डॉल्बी एटमॉस, एंबियंट लाइटिंग, और MANUFAKTUR पर्सनलाइजेशन प्रोग्राम के साथ विशेष पेंट और ट्रिम ऑप्शंस के साथ लग्जरी का अनुभव होता है.