खरगोन जिला अस्पताल में 55 वर्षीय महिला के ब्रेस्ट से ऑपरेशन करके 12 किलोग्राम की एक बड़ी गांठ निकाली गई। यह ऑपरेशन लगभग 3 घंटे तक चला। गठान के बायोप्सी सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं।
.
महिला के शरीर में सिर्फ 6 ग्राम खून था
जानकारी के अनुसार, बलवाड़ी की महिला को चार दिन पहले ब्रेस्ट में गांठ की शिकायत के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांठ के अत्यधिक बड़े आकार के कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। जांच रिपोर्ट में मरीज के शरीर में केवल 6 ग्राम खून पाया गया, जिसके बाद ऑपरेशन से पहले महिला को दो बोतल खून चढ़ाया गया। 10 ग्राम से अधिक खून होने पर ही ऑपरेशन किया गया।
12 किलो की गांठ निकली, अब तक की सबसे बड़ी सर्जरी
ऑपरेशन के दौरान लगभग 12 किलोग्राम की गांठ निकाली गई, जिसके लिए ब्रेस्ट को अलग करना पड़ा। यह संभवतः खरगोन जिला अस्पताल में अब तक की गई सर्जरी में निकाली गई सबसे बड़ी गांठ है। इस जटिल ऑपरेशन को जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. गौरव पाटीदार, डॉ. आकृति पाटीदार, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. एनएल महाजन, व ओटी स्टाफ आरआर चौहान, रुबीना खान और पूजा पाटीदार की टीम ने अंजाम दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है और उसे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
ऑपरेशन को खरगोन जिला अस्पताल की अब तक की सबसे बड़ी सर्जरी माना रहा है
डॉक्टर ने कहा- पहली बार इतना बड़ा ऑपरेशन किया
डॉ. गौरव पाटीदार ने बताया कि यह उनके द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था। महिला के ब्रेस्ट में यह ट्यूमर पिछले 6 माह में तेजी से बढ़ा था और उसमें पस भी आने लगा था। ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य टीम ने गांठ के बायोप्सी सैंपल इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजे है।