बिजली कंपनी द्वारा 13 अक्टूबर को डोंगरे नगर फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण इस क्षेत्र से जुड़े 15 से अधिक क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाय प्रभावित रहेगी।
.
प्रभावित क्षेत्रों में मोहन नगर, संत कंवरराम नगर, आशाराम बापू नगर, शुभमश्री कॉलोनी, रतलाम पब्लिक स्कूल, नित्यानंद धाम, रिद्धी सिद्धि कॉलोनी, कॉमर्स कॉलेज, डोंगरे नगर, सागोद रोड, वन विभाग, उत्कृष्ट स्कूल, सेंट्रल स्कूल, ईश्वर नगर, रामरहीम नगर, खेतलपुर, चंपा विहार, जेएमडी समेत आद क्षेत्रों में विद्युत सप्लाय बाधित रहेगी।