इस तरह फर्जी फोटो बनाकर झांसे में लिया
उज्जैन में लोन दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोगों को आरबीआई के अधिकारियों से पहचान बताकर प्लाट दुकान और मकान बनाने के नाम पर 5 से 35 लाख रुपए तक ठग लिए।
.
ठगी में अब तक तीन पीड़ित सामने आ चुके हैं। तीनों एक ही गैंग का शिकार बने हैं। जिनसे लाखों रुपए की ठगी की गई। फरियादी आबिद ने बताया कि घर को बनाने के लिए कुछ रुपए की जरूरत थी।
लक्कड़ गंज में रहने वाले वसीम हांजी मेरे पास आए। उन्होंने मुझे भोपाल और दिल्ली में आरबीआई के अधिकारियों से पहचान होने की बात बताई और कहा कि जल्द ही लोन करवा देंगे लेकिन अधिकारियों को पहले कुछ देना होगा। बीते 2 सालों में लोन तो कुछ नहीं मिला।
अधिकारियों को देने के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक वसूल कर चुके हैं। सभी रकम अलग-अलग ली गई है।
इसी तरह मोचीवाड़ा में रहने वाली अमरीन बानो ने बताया कि मुझे घर तोड़कर बनवाना था। जिसके लिए 15 लाख रुपए की जरूरत थी। नगर निगम के छोटू नेता के जरिए हाजी और वसीम से मुलाकात हुई। उन्होंने जल्द ही लोन दिलाने का वादा किया।
2 सालों में अब तक 5 लाख 75 हजार रुपए दे चुकी हूं। अब तक लोन मिलना तो दूर हमारे दिए रुपए तक मिले हैं। मोहम्मद आजम कुरैशी भी इसी तरह शिकार बने। उन्हें उनके मिर्ची और मसाले की बिजनेस के लिए दुकान की जरूरत थी।
इस दौरान वसीम घर पर आया उसने जल्द ही लोन दिलाने का झांसा दिया। करीब कई बार टुकड़े-टुकड़े में 20 लाख रुपए तक ले लिए। जब भी लोन का कहते तो मुझे कहा कि घर में तिजोरी और एक अटैची रख लो, जल्द ही दिल्ली से रुपए तुम्हारे घर में लोन के रुपए आने वाले हैं।
फर्जी नक्शा दिखाकर लाखों रुपए ठगे।
फर्जी फोटो पर बोर्ड चिपका कर झांसा देता रहा आबिद ने बताया कि 5 साल से तरह तरह के वादे करके लाखों रुपए ऐंठने वाले हाजी और वसीम से जब भी लोन के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने फर्जी अधिकारियों के फोटो लगाकर उस पर मेरे नाम का बोर्ड लगाकर दिखा दिया। जिसमें कुछ अधिकारी प्लाट के सामने खड़े हुए दिखाई दिए। फोटो देखकर हम भी झांसे में आ गए।
सोने की ज्वेलरी भी ले गए आरोपी इतने शातिर थे कि फरियादी ने रुपए देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने पत्नी की सोने की ज्वेलरी भी मंगवा ली और लाखों की ज्वेलरी भी ले उड़े। इतना ही नहीं खाली स्टाम्प पर साइन करवाकर चेकबुक सहित आधार पेन कार्ड भी ले लिए और उनसे अन्य संस्था से फरियादी के नाम पर लोन ले लिए। उसकी किश्त भी फरियादी भर रहे हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही कार्यवाही होगी।