विंडीज बल्लेबाजों ने किया परेशान, लेकिन भारत की जीत की राह आसान, 5वें दिन होगा सीरीज का फैसला

विंडीज बल्लेबाजों ने किया परेशान, लेकिन भारत की जीत की राह आसान, 5वें दिन होगा सीरीज का फैसला


IND vs WI 4th Day Highlights: दिल्ली में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि मुकाबला चौथे दिन खत्म हो जाएगा, लेकिन फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बना दिए, जिससे भारत को जीत के लिए 121 रन का टारगेट मिला. स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं. मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 58 रन बनाने होंगे. केएल राहुल (25*) और साई सुदर्शन (30*) नाबाद हैं.  यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए. इस जीत के साथ ही भारत 2 मैचों की इस सीरीज में मेहमानों का क्लीन स्वीप कर देगा। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत भी होगी.

Add Zee News as a Preferred Source




Source link