शिवपुरी में यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य क्षेत्रों में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
.
इन जगहों पर लगे बैरिकेड्स
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि 11 अक्टूबर को थाना यातायात में फड़ एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालकों के साथ एक बैठक हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का शहर के मुख्य क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर के झांसी तिराहा, पोहरी चौराहा और ग्वालियर बायपास पर बैरिकेड्स और बैनर लगाए गए हैं। इन स्थानों पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शहर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।
शहर में जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए है
दुर्घटना के बाद उठाया कदम
यह कार्रवाई कुछ दिनों पहले न्यू ब्लॉक क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना के बाद की गई है, जिसमें एक 65 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई थी। इसके अलावा, रेत, गिट्टी और कोपरा से भरे ट्रैक्टरों के तेज रफ्तार से चलने के कारण दोपहर के समय राहगीरों की सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ था।