शिवपुरी में स्कूटी से कीचड़ उछलने पर विवाद: लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान दम तोड़ा; तीन आरोपी गिरफ्तार – Shivpuri News

शिवपुरी में स्कूटी से कीचड़ उछलने पर विवाद:  लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान दम तोड़ा; तीन आरोपी गिरफ्तार – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में स्कूटी से कीचड़ उछलने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में गोवर्धन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार (10 अक्टूबर) रात हुई थी।

.

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे फरियादी अमन जादौन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि गांव के राहुल उर्फ बिड्डू तोमर, रघुवीर तोमर, बलबीर तोमर, लोकेन्द्र तोमर, शिवम तोमर और कुलदीप तोमर ने कीचड़ उछलने के विवाद पर उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था।

इस हमले में फरियादी अमन, उनके पिता माधौसिंह, चाचा बलवीर और मनीष जादौन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए ग्वालियर ले जाते समय चाचा बलवीर जादौन की रास्ते में मौत हो गई।

गोवर्धन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी आनंद राय के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल उर्फ बिट्टू तोमर (26), रघुवीर तोमर (55) और बलवीर उर्फ गुट्टा तोमर (41) शामिल हैं। इन्हें ग्राम कन्हार के पास से पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे भी जब्त किए हैं। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।



Source link