सरेराह युवती का गला काटने वाले युवक को उम्रकैद: मृतका का भाई हो गया था पक्षद्रोही, कोर्ट ने फिजिकल, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और डीएनए रिपोर्ट पर सुनाया फैसला – Multai News

सरेराह युवती का गला काटने वाले युवक को उम्रकैद:  मृतका का भाई हो गया था पक्षद्रोही, कोर्ट ने फिजिकल, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और डीएनए रिपोर्ट पर सुनाया फैसला – Multai News


बैतूल जिले के मुलताई में सरेराह एक युवती की गला काटकर और चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी सानिफ को कोर्ट ने सोमवार को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाते हुए आरोपी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

.

ट्रायल के दौरान आई विटनेस मृतका का भाई पिंटू शहजाद कोर्ट में पक्ष द्रोही (Hostile Witness) हो गया था, लेकिन केस में फिजिकल एविडेंस, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और डीएनए रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 आईपीसी में उम्रकैद एवं 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई।

सिमरन।

आरोपी सानिफ।

आरोपी सानिफ।

3 मई 2023 को वारदात

यह जघन्य वारदात 3 मई 2023 की रात करीब 9:30 बजे हुई थी। आरोपी सानिफ ने सिमरन पिता अफजल नामक युवती पर चाकू से 26 बार वार किए थे और सरेराह उसका गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। युवती का शव मुलताई के गांधी वार्ड में पड़ा मिला था।

ब्लैकमेलिंग से परेशान था

एडीपीओ मालिनी देशराज के मुताबिक, पूछताछ में अंडे बेचने वाले आरोपी सानिफ ने खुलासा किया था कि मृतका सिमरन ने उसके कुछ वीडियो और ऑडियो बना लिए थे। वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

सानिफ का रिश्ता महाराष्ट्र में तय हुआ था और उसकी सगाई भी हो चुकी थी, जबकि दो महीने बाद निकाह होना था। आरोपी ने बताया कि युवती उसका निकाह रोकने का प्रयास कर रही थी। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।

तकनीकी साक्ष्यों पर फैसला

इस सनसनीखेज मामले को कोर्ट ने चिह्नित केस के रूप में रखा था। कोर्ट ने इस हत्याकांड में तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को आधार बनाते हुए आरोपी सानिफ को हत्या का दोषी करार दिया और उम्रकैद की सज़ा सुनाई।

यह खबर भी पढ़ें…

बीच सड़क पर युवती की गला रेतकर हत्या:आरोपी बोला- वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी, मेरा निकाह रोकना चाहती थी

बैतूल जिले के मुलताई में एक युवक ने बीच सड़क पर 26 वर्षीय युवती का गला रेत दिया। युवती स्कूटी से जा रही थी, तभी आरोपी ने हमला कर दिया। वारदात बुधवार रात करीब 9.30 बजे गांधी चौक से मटन मार्केट वाली रोड पर हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वो युवती उसे ब्लैकमेल करती थी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link