सागर में कुएं में मिला नवविवाहिता का शव: सुसाइड नोट में लिखा- पति मारता है, 6 लाख दहेज के बाद भी देते हैं ताने; हथेली पर नाम लिखे – Sagar News

सागर में कुएं में मिला नवविवाहिता का शव:  सुसाइड नोट में लिखा- पति मारता है, 6 लाख दहेज के बाद भी देते हैं ताने; हथेली पर नाम लिखे – Sagar News


मृतका पिंकी। हथेली पर लिखे नाम।

सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के मुड़ारी गांव में रविवार को एक नवविवाहिता का शव कुएं में मिला है। मृतका की पहचान पिंकी आठ्या (25) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतका ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज के ल

.

पुलिस द्वारा जब्त किए गए सुसाइड नोट में मृतका ने अपनी पीड़ा बयां की है। नोट में लिखा है, “पति हरिकिशन और पूरा घर हमें मारता, पीटता है। हमारे पति ने आज हमें बहुत मारा है। जमुनिया में हमारे पापा को गाली दी। यहां तक दहेज में सबकुछ दिया हमारे पापा ने, गाड़ी दी, 6 लाख रुपए दिए। फिर भी ताने देते हैं कि तुम्हारे पापा ने क्या दिया।”

घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

‘कई बार कुएं में गिराने की कोशिश की’ सुसाइड नोट में आगे लिखा है, “अंगूठी दी सोने की। हमारी शादी 2021 में हुई थी और हमारे पास कोई बच्चा नहीं है। पति ने कई बार कुएं में गिराने की कोशिश की। मुझे मारना चाहता है। घर में फोन नहीं लगाने देता और मुझे बात नहीं करने देता है। इसी (उम्मीद में) पुलिस शिकायत नहीं की, कि वह सुधर जाएगा। लेकिन नहीं सुधरा। आज मुझे मारा, मेरी हिम्मत नहीं है।” इसके अलावा मृतका ने अपने हाथ की हथेली पर भी कुछ नाम लिखे हैं।

एसडीओपी कर रहे मामले की जांच बंडा थाना प्रभारी अंजलि उदेनिया ने बताया, “नवविवाहिता का शव कुएं में मिला है। एक नोट जब्त किया गया है, जिसमें ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच एसडीओपी सर कर रहे हैं।” पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच करा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link