2025 Renault Kwid EV – बेहतर स्टाइलिंग
डिज़ाइन की बात करें तो, नई Kwid EV में पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया और ज्यादा शार्प स्टांस है. इसमें क्लोज्ड ग्रिल, वर्टिकल स्लैट्स, नए प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नए बंपर्स और बोनट शामिल हैं. इसमें नए Y-शेप के LED टेललैम्प्स भी हैं. डिज़ाइन एलिमेंट्स जैसे 14-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग, विंग मिरर माउंटेड इंडिकेटर्स, दरवाजों पर बॉडी-साइड मोल्डिंग और रिवर्स लैंप्स पिछले जनरेशन से लिए गए हैं.
2025 Renault Kwid EV – अपडेटेड इंटीरियर
इंटीरियर में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नए ग्राफिक्स के साथ, दो USB-C पोर्ट्स और नई Duster जैसी स्टीयरिंग व्हील के साथ ताज़गी भरा दिखता है.
2025 Renault Kwid EV – सुरक्षा फीचर्स
स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में अब 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, Isofix माउंट्स, रियर कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर्स शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि नई Renault Kwid EV को सिलेक्टेड मार्केट्स में ADAS (स्वायत्त ड्राइविंग सहायता प्रणाली) के साथ भी पेश किया जाएगा. ADAS सूट में लेन कीपिंग असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल समेत और कई फीचर्स शामिल होंगे.
2025 Renault Kwid EV – वही पावरट्रेन और रेंज
मेकैनिकली, अपडेटेड Kwid EV में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह छोटी EV 26.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जो 65bhp की पावर जनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी होती है. यह सेटअप प्रति चार्ज 250 किमी तक की दावा की गई रेंज देता है. बैटरी पैक को DC फास्ट चार्जर के माध्यम से 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 45 मिनट लगते हैं.