6 एयरबैग के साथ ADAS, 250KM की रेंज! लॉन्च हो गई 2025 Renault Kwid EV

6 एयरबैग के साथ ADAS, 250KM की रेंज! लॉन्च हो गई 2025 Renault Kwid EV


नई दिल्ली. 2025 Renault Kwid E-Tech (Renault Kwid EV) ने आखिरकार अपना डेब्यू कर लिया है. कंपनी ने ब्राजील के मार्केट में इसे पेश किया है. इस दौरान कंपनी ने ऑफिशियल तस्वीरें भी साझा की हैं. यह मूल रूप से Dacia Spring EV का रीबैज्ड वर्जन है, जो ग्लोबल मार्केट्स में Citroen eC3 और अन्य छोटे इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करता है. अपडेटेड Kwid EV को महत्वपूर्ण डिज़ाइन और फीचर अपग्रेड्स मिले हैं, जबकि इसका पुराना इलेक्ट्रिक पावरट्रेन बरकरार रखा गया है.

2025 Renault Kwid EV बेहतर स्टाइलिंग

डिज़ाइन की बात करें तो, नई Kwid EV में पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया और ज्यादा शार्प स्टांस है. इसमें क्लोज्ड ग्रिल, वर्टिकल स्लैट्स, नए प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नए बंपर्स और बोनट शामिल हैं. इसमें नए Y-शेप के LED टेललैम्प्स भी हैं. डिज़ाइन एलिमेंट्स जैसे 14-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग, विंग मिरर माउंटेड इंडिकेटर्स, दरवाजों पर बॉडी-साइड मोल्डिंग और रिवर्स लैंप्स पिछले जनरेशन से लिए गए हैं.

2025 Renault Kwid EV अपडेटेड इंटीरियर

इंटीरियर में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नए ग्राफिक्स के साथ, दो USB-C पोर्ट्स और नई Duster जैसी स्टीयरिंग व्हील के साथ ताज़गी भरा दिखता है.

2025 Renault Kwid EV सुरक्षा फीचर्स

स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में अब 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, Isofix माउंट्स, रियर कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर्स शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि नई Renault Kwid EV को सिलेक्टेड मार्केट्स में ADAS (स्वायत्त ड्राइविंग सहायता प्रणाली) के साथ भी पेश किया जाएगा. ADAS सूट में लेन कीपिंग असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल समेत और कई फीचर्स शामिल होंगे.

2025 Renault Kwid EV वही पावरट्रेन और रेंज

मेकैनिकली, अपडेटेड Kwid EV में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह छोटी EV 26.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जो 65bhp की पावर जनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी होती है. यह सेटअप प्रति चार्ज 250 किमी तक की दावा की गई रेंज देता है. बैटरी पैक को DC फास्ट चार्जर के माध्यम से 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 45 मिनट लगते हैं.



Source link