Last Updated:
Youtube Farming Tips and Tricks: आजकल पढ़े लिखे युवा भी खेती की ओर बढ़ रहे हैं. यूट्यूब के जरिए युवा नई तकनीक का इजात कर खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: किसान अक्सर नवाचार के लिए जाने जाते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी किसान एक ही जमीन पर दो तरह की फसल लगाकर डबल मुनाफा कमा रहे हैं. कृषि वैज्ञानिकों की सही जानकारी और सोशल मीडिया पर मिलने वाली आसान जानकारी के माध्यम से हो रहा बदलाव. जिससे किसानों की आय बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि हम समय-समय पर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं तो कृषि वैज्ञानिकों से भी जानकारी लेकर खेती कर रहे हैं. जिससे हमारा उत्पादन भी अच्छा हो रहा है और हमको अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
किसान ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां पर सबसे अधिक खेती किसानी होती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लोनी के एक किसान ऐसे हैं कि जो एक ही जमीन पर दो तरह की फसल लगाकर लाखों की हर साल कमाई कर रहे हैं. उनके द्वारा केले के साथ सोयाबीन लगाया जाता है सोयाबीन की फसल मात्र 6 महीने की होती है और केले की फसल 12 से 13 महीने की होती है. एक ही जमीन पर दोनों फसले लगाकर वह अच्छी कमाई कर रहा है. उनका कहना है कि यूट्यूब के माध्यम से मैं समय-समय पर जानकारी लेते रहता हूं उसी के माध्यम से खेती कर रहा हूं. हर साल मुझे लाखों रुपए की कमाई होती है. कम लागत भी लगती है और पानी भी कम लगता है और उत्पादन भी अच्छा होता है.
एक जमीन पर लग रही है केला और सोयाबीन की फसल
लोकल 18 की टीम को किसान सुनील महाजन ने बताया कि मेरे द्वारा एक ही जमीन पर 3 एकड़ में केले की फसल के साथ-साथ सोयाबीन की फसल भी लगाई जाती है. केले की फसल को 12 से 13 महीने लगते हैं. सोयाबीन की फसल 6 महीने में तैयार हो जाती है. जिससे मुझे डबल मुनाफा होता है मैं खेती से लाखों रुपए साल की कमाई कर लेता हूं.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें