MP LIVE: आज प्रदेश के उद्योग जगत में हलचल मची है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक के ज़रिए MSME इकाइयों को ट्रांसफर करने जा रहे हैं. ऐसा सुनते ही लोगों की उम्मीदें ऊँची हो गई हैं.
स्टार्टअप नीति 2025 के तहत प्रदेश के 80+ स्टार्टअप को 1 करोड़ से ज़्यादा की सहायता राशि दी जाएगी. सोचिए, कितने नए आइडिया जिन्हें चाहिए सिर्फ एक छोटी शुरुआत वो उड़ान भर सकते हैं.
उद्योगों को भूमि आवंटन पत्र देने की तैयारी भी है. यानी, जिसे अभी तक जगह की समस्या थी, वो जल्द मिट सकती है. इसके अलावा, उद्यम क्रांति योजना के तहत 350 से ज़्यादा हितग्राहियों को ऋण मिलेगा और 100+ लोगों को तुरंत लाभ वितरण होगा.
मुख्यमंत्री यादव “वीडियो लिंक” से बालाघाट और टिकटमगढ़ के उद्यमियों से संवाद करेंगे. वहाँ की उम्मीदों, ज़मीनी कहानियों और चुनौतियों को सुनेंगे.
तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों की वर्चुअल शिलान्यास होगी कुल लागत 113.78 करोड़. साथ ही तीन कार्यालय भवनों का शिलान्यास (7.57 करोड़) भी होगा.
October 13, 2025 07:24 IST
मुरैना: मिलावट खोरों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
मुरैना में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है. एसडीएम मेघा तिवारी ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर तीन दूध डेयरियों पर छापा मारा. कार्रवाई की सूचना मिलते ही मिलावटखोर ताला लगाकर भाग गए. एसडीएम तिवारी ने ताला तुड़वाकर कार्रवाई पूरी की. मांगरोल स्थित अवधेश दूध डेयरी से दो कुंटल मावा जप्त किया गया. चनौटा गांव स्थित सत्यम दूध डेयरी से मावा और दूध के नमूने लिए गए. कैलारस स्थित पुष्पेंद्र धाकड़ से मिश्रित दूध के टैंकर के नमूने लिए गए.
October 13, 2025 07:22 IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव की मैराथन बैठक आज
मुख्यमंत्री मोहन यादव की आज मैराथन बैठकों का दिन है. सुबह 11 बजे वे मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और अभ्युदय मध्यप्रदेश के आयोजन की तैयारी की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों की बैठक होगी. दोपहर 3 बजे वे विभिन्न विश्वविद्यालयीन विषयों सहित कृषि, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, और तकनीकी शिक्षा जैसे नवीन पाठ्यक्रमों को शामिल करने पर चर्चा करेंगे. शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री एमएसएमई के कार्यक्रम में भाग लेंगे.