उज्जैन में 50 KG मावे पर चलाया रोड रोलर: आधा दर्जन से अधिक जगह पर दूध, घी, मावा, मिठाई के सैंपल लिए – Ujjain News

उज्जैन में 50 KG मावे पर चलाया रोड रोलर:  आधा दर्जन से अधिक जगह पर दूध, घी, मावा, मिठाई के सैंपल लिए – Ujjain News



रोड रोलर चलाकर मावा नष्ट कर दिया गया।

उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों से मावा घी दूध मिठाई के सैंपल लिए साथ ही महिदपुर से आया मावा सड़क कीचड़ में रखा था उसको जब्त कर करीब 50 किलो मावे को टीम ने रोलर से नष्ट करवा दिया।

.

दिवाली का त्यौहार आते ही खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार शाम को खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा बीएस देवलिया की टीम ने उज्जैन बड़नगर में कई जगह कार्रवाई की। गाड़ी अड्डे चौराहे पर सड़क पर रखे मावे की खबर पर टीम पहुंची तो मावा सड़क पर गंदी जगह पर कीचड़ में रखा हुआ था।

बसंत शर्मा ने बताया कि टीम को मावे की जानकारी मिली थी मावे को जब्त कर पूछताछ की गई तो पता चला की मावा महिदपुर से उज्जैन के गोपाल मंदिर के पास जयराम मावा सेंटर के लिए आया था। मावा सड़क पर बेहद गंदी जगह पर रखा था। टीम ने तत्काल 50 किलो मावे को कब्जे में लेकर उसको एमआर 5 स्थित निगम के डिपो पर रोड रोलर चढ़वाकर नष्ट कर दिया।

इधर खाद्य विभाग की एक टीम बड़नगर पहुंची यहां पर टीम ने कमल डेयरी से दूध, गोपाल डेयरी से घी, शर्मा स्वीट से मिठाई, उज्जैन के मंछामन से नारायण डेयरी से घी और दूध, नवकार किराना से सौंप के सैंपल लिए है। खाड़ी अधिकारी शर्मा ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि हाइजेनिक खाद्य पदार्थ ही बेचे। शुद्धता का ध्यान रखे।



Source link