भिंड| कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को समय समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक मे मुख्य रूप से कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
.
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा कर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का शत्-प्रतिशत निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों को गंभीरता से लेकर निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और कार्य में प्रगति लाएं। बैठक में उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख सभी कार्यालयीन कार्यों में ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पांडे, डिप्टी कलेक्टर विकास केमोर, डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सौजन्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।