मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम भटाडुंगरिया माल और रैयत (पोस्ट बरगांव, तहसील नारायणगंज) के ग्रामीणों ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पिछले चार से पा
.
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम भटाडुंगरिया की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है। इस कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी आजीविका मुख्य रूप से शासकीय खाद्यान्न पर निर्भर करती है। वितरण न होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। यह समस्या पिछले 4-5 महीनों से लगातार बनी हुई है, और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि संबंधित विक्रेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को तुरंत सुचारू किया जाए। इससे पात्र परिवारों को शीघ्र राहत मिल सकेगी।