ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस के हाथ एक शातिर नाबालिग लुटेरों की गैंग लगी है। 24 दिन पहले इन्होंने एक स्कूटर सवार दंपती का पर्स लूटा था। पर्स में दो मोबाइल और 1100 रुपए नकद रखे हुए थे। नाबालिग लुटेरे इतने शातिर हैं कि इन्होंने महिला के मोबाइल को
.
वह लगातार मोबाइल में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे थे। यहीं से पुलिस को सुराग और लुटेरों की लोकेशन मिली। जिस पर काम करके पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों नाबालिग हैं।
ऐसे समझिए पूरा मामला शहर के 23 विकास नगर निवासी 45 वर्षीय जयश्री परिहार पत्नी विकास परिहार का डीडी नगर में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। 19 सितम्बर को वह मकान का काम देखने के लिए पति के साथ स्कूटर से आई थीं। काम देखने के बाद जब वह वापस घर लौट रहे थे और अभी एसबीआई एटीएम के सामने पहुंचे ही थे कि तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारा और जयश्री के हाथ से पर्स झपट ले गए।
घटना के बाद महिला ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज न करते हुए जांच में लिया था। इस मामले में लूटे गए मोबाइल और CCTV कैमरों की मदद से पुलिस को फुटेज मिले और पुलिस इस खतरनाक नाबालिग गैंग तक पहुंच गई। वारदात में तीन आरोपी शामिल थे। दो बाइक पर सवार थे, एक उनको सपोर्ट कर रहा था। फिलहाल पुलिस को इनका रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन पूछताछ जारी है।
साढ़े आठ हजार उड़ाए, पेट्रोल और खरीदारी में किए खर्च पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल की, तभी पता चला कि जयश्री के एक मोबाइल में पेटीएम चल रहा था। जिससे झपटमारों ने साढ़े आठ हजार रुपए का ट्रांजैक्शन बाइक में पेट्रोल डलवाने व खरीदारी में किया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने पड़ताल के बाद तीनों झपटमारों को पकड़ लिया है। अब पुलिस पकड़े गए झपटमारों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उनके द्वारा अन्य वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया है।
दसवीं के छात्र हैं लुटेरे जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह तीनों ही दसवीं के छात्र है। दो दसवीं में पढ़ रहे हैं और एक दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है, जबकि तीनों ही हजीरा इलाके के रहने वाले हैं। एक पर बहोड़ापुर में मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि महिला लापरवाही से पर्स लटकाए थी, सोचा खींच लेते हैं।
थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया
मामले की जांच के लिए सीसीटीवी खंगाले तो कुछ स्थानों पर लुटेरों के फुटेज मिले, जिनसे पुलिस को लुटेरों का सुराग मिला।