ग्वालियर में कार चेकिंग में पकड़े अवैध हथियार: दोस्तों-रिश्तेदारों के नाम पर हथियार लेकर घूम रहे थे कार सवार, जब्त – Gwalior News

ग्वालियर में कार चेकिंग में पकड़े अवैध हथियार:  दोस्तों-रिश्तेदारों के नाम पर हथियार लेकर घूम रहे थे कार सवार, जब्त – Gwalior News


ग्वालियर में लग्जरी डिफेंडर कार में अवैध राइफल लेकर जा रहे दो युवकों को झांसी रोड और सिरोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सिकरौदा तिराहा के पास पकड़ा है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे दो राइफल और 36 राउंड जब्त किए हैं।

.

यह हथियार पकड़े गए युवाओं के दोस्त व रिश्तेदारों के नाम पर थे, लेकिन अवैध ढंग से यह लेकर चल रहे थे। पुलिस ने हथियार व कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट का एक्शन लिया है। साथ ही पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है कि इतनी संख्या में कारतूस लेकर कहां जा रहे थे।

कार सवार युवकों से मिले अवैध हथियार।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले भर में पुलिस चेकिंग कर रही है और संदेहियों को पकड़ा जा रहा है। सोमवार को झांसी रोड और सिरोल थाना पुलिस सिकरौदा तिराहे पर संयुक्त चेकिंग कर रही थी कि तभी डबरा तरफ से कार क्रमांक MP07 AD-1020 ग्वालियर की ओर आती हुई दिखाई दी।

पुलिस चेकिंग को देखने के बाद कार सवार वापस डबरा की ओर गाड़ी बैक करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर कार को पकड़ लिया। कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से दो के पास राइफल मिली है। पुलिस ने कार में फ्रंट और बैक सीट पर राइफल लिए बैठे युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने उन्होंने अपने नाम नरोत्तम गुर्जर और शोभाराम उर्फ अंकित रावत बताए। पुलिस ने जब उनसे राइफलों के दस्तावेज मांगे तो उनके पास दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर बिना देर किए पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

जांच में पता लगा राइफल किसी और के नाम जब पुलिस ने दोनों से राइफल व 36 राउंड मिलने पर पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि यह राइफल जयवीर सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना बिजौली ग्वालियर और सालिगराम गुर्जर निवासी ग्राम तुरारी थाना बिलौआ ग्वालियर के नाम से हैं। यह उनके दोस्त और रिश्तेदार हैं। यह नहीं बताया कि वह इस तरह हथियार लेकर कहां जा रहे थे।

कार सवार से मिली पिस्टल, लाइसेंस होने पर जाने दिया। 15 तारीख तक शहर में नहीं लाने की दी गई सलाह।

कार सवार से मिली पिस्टल, लाइसेंस होने पर जाने दिया। 15 तारीख तक शहर में नहीं लाने की दी गई सलाह।

कार सवार के पास मिली पिस्टल, लाइसेंस देख की वापस

ग्वालियर में सोमवार को कानून व्यवस्था को देखते हुए थाना यातायात झांसी रोड द्वारा स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें चेकिंग के दौरान एक कार में सवार मुरैना निवासी शिवम यादव के पास एक लाइसेंसी पिस्टल होने पर पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने लाइसेंस मांगा तो कार सवार शिवम ने लाइसेंस दिखाया जो उसी के नाम पर था। इसके बाद पुलिस अफसरों ने उसे पिस्टल वापस करते हुए जाने दिया, लेकिन हिदायत दी कि अगले तीन दिन ग्वालियर में हथियार लेकर नहीं चलना है।



Source link