जिसे समझ रहे थे पागल बाबा, वो निकला डॉक्टर, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनाई तो…

जिसे समझ रहे थे पागल बाबा, वो निकला डॉक्टर, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनाई तो…


Last Updated:

MP Baba Viral Video: हैरानी तो तब हुई, जब बाबा ने मानव शरीर की 206 हड्डियों, नाक, कान, दिल, दिमाग और फेफड़ों की कार्यप्रणाली को फर्राटेदार अंग्रेजी में समझाया.

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वायरल वीडियो में एक बाबा सड़क किनारे किसी दुकान के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं. सिर पर भगवा गमछा, माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला और साधु जैसी लुंगी पहने अपनी मस्ती में मगन हैं. इसी बीच कुछ लोग बाबा को पागल समझ हंसी-मजाक करने उनके पास पहुंच जाते हैं लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वही बाबा ऐसे बोलने लगे कि वहां मौजूद हर कोई खामोश हो गया. जिनके चेहरे पर हंसी थी, वो हैरानी में बदल गई. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि वह बाबा एक डॉक्टर भी हो सकता है.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बाबा से किसी ने सवाल पूछा कि राम ने रावण को मारा या रावण ने राम को. बस फिर क्या था, बाबा का जवाब सुन सब लोग हक्के-बक्के रह गए. बाबा ने कहा कि राम चार प्रकार के होते हैं. पहला दशरथ का बेटा राम, दूसरा घट-घट में बसने वाला राम, तीसरा सकल पधारे राम और चौथा कण-कण में विराजे राम. इतना सुनते ही लोगों की आंखें बाबा के चेहरे पर टिक गईं. शब्दों में ऐसी गहराई थी कि बड़े-बड़े ज्ञानी भी फेल हो जाएं.

फर्राटेदार अंग्रेजी सुन दंग रह गए लोग
हैरानी तो तब हुई, जब इसके बाद बाबा ने मानव शरीर की 206 हड्डियों, नाक, कान, दिल, फेफड़ों और दिमाग की कार्यप्रणाली को फर्राटेदार अंग्रेजी में समझाया. यह नजारा देख तो लोग दंग ही रह गए. लोगों ने जब उनके बारे में पूछा, तो बाबा ने बताया कि उनका नाम डॉ विनोद कुमार योगी है और वह रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज उदयपुर से MBBS और मास्टर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने नीट परीक्षा में 720 में से 683 अंक हासिल किए थे.

‘मैं तो रमता जोगी हूं’
जब लोगों ने पूछा कि वह इस रूप में क्यों हैं, तो उन्होंने हंसकर कहा, ‘मैं बहता पानी, रमता जोगी हूं, जोगी कहीं भी जा सकता है.’ वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. बाबा का यह वीडियो अब हर प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जिसे समझ रहे थे पागल बाबा, वो निकला डॉक्टर, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनाई तो…



Source link