जो कहना है मुझे कहो, वो बच्चा है…हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर भड़के गौतम गंभीर

जो कहना है मुझे कहो, वो बच्चा है…हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर भड़के गौतम गंभीर


Last Updated:

Gautam Gambhir Press Conference Harshit Rana IND vs WI: गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना नाम लिए श्रीकांत पर निशाना साधा है.

ख़बरें फटाफट

हर्षित राणा विवाद पर गौतम गंभीर का जवाब

नई दिल्ली: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुने जाने पर सवाल उठाने वाले पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत पर पलटवार करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि एक 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है.

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि राणा केवल गंभीर की वजह से राष्ट्रीय टीम में हैं. उन्होंने कहा कि राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया क्योंकि वह गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं. गंभीर ने वेस्टइंडीज पर भारत की टेस्ट श्रृंखला जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा:

यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है. अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए. मैं इससे निबट सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है. उनके (राणा के) पिता चयनकर्ता नहीं हैं. उन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर टीम में जगह बनाई है. इन युवा लड़कों को निशाना मत बनाइए.

भारत ने यहां दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया. श्रीकांत ने हाल ही में कहा था, ‘केवल एक सदस्य है, हर्षित राणा… कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है. सबसे अच्छा यही है कि हर्षित राणा की तरह बनें और टीम में चयन के लिए गंभीर की लगातार हां में हां मिलाते रहें.’

दिल्ली के क्रिकेटर हर्षित राणा ने पिछले साल गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. गंभीर की मेंटॉरशिप में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जब आईपील जीता तो हर्षित राणा का उसमें अहम रोल था. राणा को गंभीर के भरोसेमंद प्लेयर्स में गिना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 19 अक्टूबर से शुरू होगी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

जो कहना है मुझे कहो, वो बच्चा है…हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर भड़के गौतम गंभीर



Source link