झाबुआ में घर में मिले पटाखे, पुलिस ने किए जब्त: मकान मालिक को गिरफ्तार किया, लकड़ी की पेटी में भरकर रखा था – Jhabua News

झाबुआ में घर में मिले पटाखे, पुलिस ने किए जब्त:  मकान मालिक को गिरफ्तार किया, लकड़ी की पेटी में भरकर रखा था – Jhabua News


झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 7 बजे नगर के तेलीवाड़ा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से विशाल महोदिया को भी गिरफ्तार किया है।

.

थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीवाड़ा में विशाल महोदिया के घर में अवैध रूप से पिछले साल के पटाखे रखे हुए हैं। इन विस्फोटक पदार्थों से कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती थी, जिससे जन सुरक्षा को बड़ा खतरा था।

सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस दल ने मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान, घर में रखे लकड़ी के पलंग की पेटी में बड़ी संख्या में पटाखे भरे हुए पाए गए। ये पटाखे किसी भी समय जनहानि का कारण बन सकते थे।

पुलिस ने मौके से सभी पटाखे जब्त कर लिए हैं और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। जब्त पटाखों की कीमत का आकलन किया जा रहा है।



Source link