Last Updated:
हुंडई मोटर इंडिया ने ग्रैंड i10 निओस, i20, एक्सटर, ऑरा, वेन्यू, वर्ना, क्रेटा और अल्काजार की कीमतों में जीएसटी 2.0 के तहत कटौती की है, जिससे कारें सस्ती हुई हैं.
हुंडई मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों को नए जीएसटी 2.0 रेट्स अपने पोर्टफोलियो पर लागू कर चुकी है, जिससे इस त्योहारी सीजन में उसकी कारें और भी किफायती हो गई हैं. ग्रैंड i10 निओस, i20, एक्सटर, ऑरा, वेन्यू, वर्ना, क्रेटा और अल्काजार जैसे लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में बदलाव किया गया है. इसके अलावा, हुंडई लिमिटेड पीरियड के लिए फेस्टिव बेनेफिट्स दे रही है, जो चुनिंदा ग्राहकों के लिए 70,000 रुपये तक हो सकते हैं.

हुंडई हैचबैक – ग्रैंड i10 निओस, i20 हुंडई का एंट्री-लेवल मॉडल, ग्रैंड i10 निओस, अब जीएसटी से जुड़ी कीमत में 51,022 रुपये की कटौती के साथ 5.47 लाख रुपये से शुरू होता है. i10 निओस हैचबैक सेगमेंट में एक मजबूत परफॉर्मर बना हुआ है. हुंडई i20 को 64,035 रुपये की कीमत में कटौती मिली है और अब यह 6.87 लाख रुपये से शुरू होता है. 1.2L पेट्रोल इंजन (83 पीएस – एमटी / 88 पीएस – आईवीटी) से पावर्ड है, यह प्रीमियम हैचबैक में टॉप सेलर्स में से एक है.

हुंडई सेडान – ऑरा, वर्ना हुंडई ऑरा को जीएसटी से जुड़ी 55,780 रुपये की कटौती का लाभ मिला है, जिससे इसकी कीमतें अब 5.98 लाख रुपये से शुरू होती हैं. यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है. हुंडई वर्ना, जो 2024 की भारतीय कार ऑफ द ईयर है, अब 60,640 रुपये की कीमत में कटौती के साथ 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे दो पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है – 115 पीएस 1.5L एमपीआई पेट्रोल और 160 पीएस 1.5L टर्बो पेट्रोल.

हुंडई एसयूवी – एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सटर को 55,984 रुपये की कीमत में कटौती मिली है, जिससे इसकी कीमतें अब 6.05 लाख रुपये से शुरू होती हैं. एक्सटर हुंडई की कुल बिक्री में लगभग 12% का योगदान देता है. लोकप्रिय हुंडई वेन्यू अब जीएसटी बेनेफिट के बाद 7.26 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें 67,719 रुपये की कटौती शामिल है. यह क्रेटा के बाद हुंडई की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो ब्रांड की कुल बिक्री में लगभग 19% का योगदान देती है.

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, हुंडई क्रेटा को जीएसटी से जुड़ी 38,311 रुपये की कटौती मिली है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 10.72 लाख रुपये हो गई है. वहीं, हुंडई अल्काजार को सबसे ज्यादा 75,376 रुपये की कटौती मिली है, जिससे इसकी कीमतें अब 14.47 लाख रुपये (पेट्रोल) और 15.44 लाख रुपये (डीजल) से शुरू होती हैं.