थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब: बालाघाट में मालखाने का इंचार्ज जुए में हारा सरकारी पैसा, मांगने पर गेट बंद किया, सुसाइड की कोशिश – Madhya Pradesh News

थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब:  बालाघाट में मालखाने का इंचार्ज जुए में हारा सरकारी पैसा, मांगने पर गेट बंद किया, सुसाइड की कोशिश – Madhya Pradesh News



बालाघाट जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में मालखाने में रखे 55 लाख रुपए नकदी और 10 लाख रुपए के गहने गायब हो गए हैं। मालखाने का इंचार्ज इन पैसों को जुए में हार गया है। खुलासा तब हुआ जब फरियादी थाने में अपने पैसे लेने पहुंचा। पुलिस मालखाना इंचार्ज के खिल

.

बालाघाट आईजी संजय कुमार ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि कोतवाली से 55 लाख रुपए और सोने–चांदी के गहने गायब हैं। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।

ठगी के एक मामले में जब्त की थी रकम भास्कर को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने ठगी के एक मामले में आरोपियों से 55 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए थे। ये रकम और सोने चांदी के कुछ गहने मालखाने में जमा रखे गए थे।

महिला फरियादी ने कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब कोतवाली में अपने पैसे हासिल करने के लिए टीआई से संपर्क किया। टीआई ने मालखाना इंचार्ज को रुपए लाने कहा, तब उसने मालखाने का भीतर से गेट बंद कर लिया। पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि मालखाना इंचार्ज ने पंखे से लटकने की भी कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया।

खबर अपडेट की जा रही हैं..



Source link