Last Updated:
जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में दसवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े, जिससे वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम को काफी परेशान किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक बनाते हुए सोमवार को टीम का स्कोर दूसरी पारी में 390 रन तक पहुंचा दिया. ग्रीव्स और जेडन सील्स ने दसवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. इससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उनकी गेंदबाजी यूनिट को घंटों तक सिर खुजाने पर मजबूर कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ग्रीव्स को और रन बनाने से रोकने के लिए उन्हें चेतावनी भी दी.
मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन के आखिरी सेशन की शुरुआत से पहले ग्रीव्स के पास जाकर उन्हें एक मजाकिया चेतावनी दी, जिससे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस ‘चेतावनी’ के बावजूद, ग्रीव्स ने भारत को और परेशान किया इससे पहले कि उनके साथी सील्स को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया.