Last Updated:
Congress inside Politics: दिवाली से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने भोपाल पहुंचे और बड़ी बैठक की. इस बैठक को कमलनाथ द्वारा नकुलनाथ को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
भोपाल. दिवाली के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में फिर से हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे, पूर्व सांसद नकुलनाथ राजधानी भोपाल पहुंचे और अपने सरकारी बंगले पर कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक की. बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, मधु भगत, संजय शर्मा और सुनील जयसवाल जैसे नेता शामिल हुए. कमलनाथ के बंगले पर कई विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारी भी पहुंचे. माहौल कुछ ऐसा था, मानो कमलनाथ अपने गुट की सियासी जमावट दोबारा कर रहे हों. कांग्रेस के अन्य गुटों के नेताओं की अनुपस्थिति ने पार्टी के अंदर शक्ति संतुलन की चर्चा को तेज कर दिया है.
भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके पूर्व सांसद बेटे नकुलनाथ ने बैठक की.
वहीं अब भोपाल से यह संकेत और मजबूत हुआ है कि कमलनाथ अपनी राजनीतिक विरासत नकुलनाथ के हाथों में सौंपने की तैयारी में हैं. कमलनाथ और नकुलनाथ की यह मुलाकात उस समय हुई है जब कांग्रेस प्रदेश में संगठनात्मक रूप से नए चरण में प्रवेश कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जैसे नेता हाल के महीनों में सक्रिय रहे हैं, लेकिन इस बैठक में दोनों की अनुपस्थिति ने अलग ही संदेश दिया है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि दिवाली के पहले यह ‘कमलनाथ दरबार’ कांग्रेस के अंदर शक्ति संतुलन का संदेश है. यह मीटिंग एक तरह से यह दिखाने की कोशिश है कि कमलनाथ गुट अब भी मजबूत है और भोपाल से सियासी केंद्र को फिर से सक्रिय करना चाहता है. बैठक से पहले और बाद में कमलनाथ के बंगले पर लगातार नेताओं की आवाजाही बनी रही. अंदर की चर्चा में विधानसभा उपचुनाव, संगठन विस्तार और भविष्य की रणनीति जैसे मुद्दे शामिल रहे. फिलहाल कांग्रेस के दूसरे गुटों से कोई भी बड़ा चेहरा यहां नहीं पहुंचा, जिससे पार्टी के अंदर खींचतान के संकेत फिर उभर आए हैं.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें